नोएडा(अमन इंडिया)।भाजपा के वरिष्ठ नेता, लोकप्रिय जनप्रिय जनसेवक और मेरे परम प्रिय छोटे भाई रवि कांत मिश्रा जी का जन्मदिन सेक्टर 50 के कार्यालय में केक काटकर बहुत धूमधाम से मनाया । नरेन्द्र चोपड़ा अध्यक्ष जनशक्ति सेवा समिति, ए. एन. धवन जी, शिवलाल सिंह, संजीव कौशिक , रिया वाही एवं अनुराधा चौधरी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
भाजपा नेता रवि कांत मिश्रा का जन्मदिन केक काटकर बहुत धूमधाम से मनाया
• Akram Choudhary