‘दिल्लीश्री अवार्ड्स’ का आयोजन मे विभिन्न संस्थाओं को किया सम्मानित



विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के हाथों

सम्मानित किया गया विभिन्न विभूतियों को


दिल्ली (अमन इंडिया)।


दूसरे ‘दिल्लीश्री अवार्ड्स’ समारोह का आयोजन कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया गया, इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के हाथों धर्म, शिक्षा, समाजसेवा, युवा उद्यमी, उद्योग, खेल, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं विशेष रूप से कोरोना योद्धा सम्मान आदि प्रदान किये गये।


हरजसे ग्रुप द्वारा प्रस्तुत दूसरे ‘दिल्लीश्री अवार्ड्स’ में जिन महानुभावों को सम्मानित किया गया, उनमें खाटू श्याम मंदिर राजस्थान से प्रताप सिंह चौहान, ओलम्पियन शूटर खिलाड़ी दीपक कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम दिल्ली पुलिस आलोक कुमार, भोजपुरी फिल्मों के हीरो शैलेश सिन्हा, वास्तुशास्त्री डॉ. संजय बंसल, युवा उद्यमी जयगोपाल गुप्ता, उद्योगपति मोहित गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ. वंदना टण्डन, समाजसेवी मधुसूदन मित्तल, मीना गुप्ता, दीपक सिंघल, शिक्षाविद् विभा त्यागी, युवा खिलाड़ी शौर्य चौहान, मरणोपरांत स्व. अमृत सिंगला के अतिरिक्त विशेष रूप से कोरोना योद्धा सम्मान स्व. डॉ. प्रेरणा जैन को दिया गया, जिसमें उनके पति डॉ. अजीत जैन को स्मृति चिह्न के अलावा 50 हजार रुपये का चैक भी सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और आयोजन के लिए न्यूज़ 7 मीडिया ग्रुप की प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रायोजकों में हरजसे ग्रुप के अलावा मेडी प्लस इण्डिया, सकरनी प्लास्टर ग्रुप, सतमोला ग्रुप, केपीएच टैक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड, सिग्नेचर ग्लोबल ग्रुप, सूटेक्स सॉक्स एण्ड इनरवेयर्स, पी.के. डायमण्ड्स ज्वालाहेड़ी पश्चिम विहार, भगवत किशोर म्यूजिकल ग्रुप, ग्रैपिफसेड्स एवं लक्ष्मी डिजिटल स्टूडियो सिने लव शामिल रहे। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवियों ने सहयोग दिया, जिनमें रघुबीर चंद गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रकाश चंद अग्रवाल, राम बिलास गोयल, अमरीक सिंह धूपर, राजेश बंसल एवं डॉ. आर.के. टण्डन का नाम शामिल है। इस अवसर पर मीडिया सलाहकार सुनील पाराशर ने कहा कि दिल्लीश्री अवार्ड की पूरी टीम ने बहुत अच्छा आयोजन किया है, खासकर शिव कुमार जी ने जो बोलते बहुत कम है पर काम बहुत करते है। 

दिल्लीश्री अवार्ड्स ग्रुप द्वारा आयोजन को सफल बनाने के सार्थक प्रयास किये गये, जिनमें श्रीमती ऊषा सिंघल, शिव कुमार, बृजेश प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, अरविन्द भारद्वाज एवं बालिन्दर कुमार का प्रमुख योगदान रहा।