सैमसंग ने भारत में अपनी इंटेंसिववाश™ डिशवाशर रेंज उतारने की घोषणा की

 सैमसंग ने इंटेंसिववाश™ डिशवाशर रेंज उतारने की घोषणा की 


● सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर 7 अक्टूबर, 2021 से उपलब्ध, कीमत 39,500 रुपये से शुरू


गुरुग्राम (अमन इंडिया)। भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने भारत में अपनी इंटेंसिववाश™ डिशवाशर रेंज उतारने की घोषणा कर दी है, जो खास तौर पर भारतीय पाक शैली के अनुकूल बनाई गई है।

नई रेंज घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के साथ ही घर का पूरा काम भी संभाल रहे लाखों लोगों की बढ़ती चिंता दूर करती है। यह उपभोक्ताओं की स्वच्छता संबंधी जरूरतों पर खरी उतरती है और अपने घरों में आधुनिक किचन तैयार करने का उनका अरमान भी पूरा करती है।

सैमसंग के डिशवाशर की नई रेंज स्टेनलेस स्टील सिल्वर और सफेद रंगों में आती है तथा सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप https://www.samsung.com/in/dishwashers/all-dishwashers/ पर 7 अक्टूबर, 2021 से चार मॉडलों में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 39,500 रुपये से शुरू होगी और साथ में आकर्षक ईएमआई तथा कैशबैक ऑफर भी होंगे।

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुलन ने कहा, “किचन को बहुत अधिक साफ रखना हर भारतीय घर के लिए बहुत जरूरी है। भारत के लिए डिशवाशर की हमारी नई रेंज सर्वाच्च स्तर की स्वच्छता देने के लिए बनाई गई है और यह बिजली तथा पानी की बचत भी करती है। हमें यकीन है कि हमारी नई रेंज उपभोक्ताओं को अपनी जीवनशैली बेहतर करने में और घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के दौर में और भी ज्यादा सुविधा हासिल करने में मदद करेगी।”