दलित महिला के साथ गैंग रेप की घटना के स्थल पर जा रहे महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहाबुदीन और दिनेश अवाना को पुलिस ने रोका

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया) । जनपद गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा के गाँव दयानतपुर में दलित महिला के साथ गैंग रेप की घटना को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहाबुदीन


जी व एससी-एसटी के प्रदेश महासचिव राजकुमार भारती जी के नेतृत्व में दिनेश अवाना एडवोकेट जी के सैक्टर 93 कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी इकट्ठा होकर जिला अस्पताल पीड़ित महिला से मिलना चाहते थे लेकिन भारी पुलिस बल ने अस्पताल जाने देने से मना कर दिया अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना एडवोकेट ने बताया कि पुलिस ने कोविड का हवाला देकर हमारे पदाधिकारियों को डराया धमकाया कि कोविड नियम के कारण आप इकट्ठा नही हो सकते धारा 144 लगी है आप इकट्ठा होकर अस्पताल नही जा सकते पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलने को कहाँ तो पुलिस मना करने लगी लेकिन थोड़ी बहस के बाद कांग्रेस के पदाधिकारी जेवर के गाँव दयानतपुर पहुंचे ओर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सारी हकीकत जानी ओर अपनी नेता प्रियंका गांधी वाढ्रा जी का संदेश भी पीड़ित परिवार को बताया वो इस घटना से बहुत आहत है और पीड़ित महिला व परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है अगर महिला को व परिवार को न्याय नही मिला तो वो परिवार के निर्णय ओर न्याय के लिये संघर्ष जरुर करेगी इस मौके पर प्रदेश सचिव अजीत सिंह दौला,शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना एडवोकेट व राजकुमार भारती,पीसीसी सदस्य पंडित प्रमोद शर्मा,जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस गौतम अवाना,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राजकुमार मोनू,ब्लाक अध्यक्ष नीरज अवाना,ब्लाक अध्यक्ष जावेद खान,महासचिव नरेन्द्र भाटी,परमवीर लोहिया,जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई विरेन्र्द मुखिया,वरिष्ठ नेता वरुण भवोकरा,असरफ,गुलफाम,ज्योतिपाल सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।