नोएडा प्राधिकरण ने 26 महिला सुरक्षाकर्मी और 14 महिला को पत्र दिये


-प्रतियोगिता में विजयी 14 महिला स्वच्छता कर्मियों को दिया प्रशस्ति- पत्र

नोएडा। शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन को रोजगार से जोड़ने के लिए आज नोएडा प्राधिकरण ने एक कार्यक्रम में 26 महिलाओं सुरक्षाकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। खेलो के प्रति के आम जनमानस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई प्रतियोगिता की विजयी 14 महिला स्वच्छता कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। 

 सेक्टर- छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा व प्रवीण मिश्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ,

ज्योत्सना यादव विशेष कार्यों अधिकारी नोएडा, नरेश कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक नोएडा, एस सी मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक जन स्वास्थ्य विभाग, ने 6 महिला सुरक्षा गार्डों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन महिलाओं की ड्यूटी नोएडा प्राधिकरण के 11 ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाई जाएगी जहां बड़ी मात्रा में महिलाओं का आवागमन रहता है। महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर ही इन महिला सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्टता लाने के लिए एक महिला स्वास्थ्य निरीक्षक व तीन महिला सुपरवाइजर को भी नियुक्ति पत्र दिए गए। जन स्वास्थ विभाग में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता व खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गत 22 अगस्त को आयोजित की गई प्रतियोगिता की विजयी 14 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए।