ऑनलाइन लनिर्ंग प्लेटफॉर्म व्हाइटहैट जूनियर ने गुरुवार को 18 साल से उपर वाले समूह में प्रवेश करने की घोषणा की

 व्हाइटहैट जूनियर ने व्यस्कों के लिए शुरू किया संगीत सीखने से जुड़ा पाठ्यक्रम


दिल्ली (अमन इंडिया)। ऑनलाइन लनिर्ंग प्लेटफॉर्म व्हाइटहैट जूनियर ने गुरुवार को 18 साल से उपर वाले समूह में प्रवेश करने की घोषणा की है जिसके तहत सभी आयु समूहों में संगीत के इच्छुक लोगों के लिए सीखने के व्यापक अवसर प्रदान किए जाएंगे। कंपनी ने विशेष रूप से व्यस्कों के लिए क्यूरेटेड कोर्स की शुरुआत की है।

व्हाईटहैट जूनियर के सीईओ, तृप्ति मुक्कर ने कहा, ‘‘संगीत विभिन्न भावनाओं को अभिव्यक्ति व प्राण देता है। संगीत लोगों को दोस्तों व परिवार के साथ संबंध मजबूत करने, नए दोस्त बनाने और पुरानी यादों को ताजा करने में मदद करता है। हर अवसर एवं हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग प्रकार का संगीत मौजूद है । व्यस्कों के लिए हमारी संगीत की यह प्रस्तुति युवा प्रोफेशनल्स, अभिभावकों, दादा-दादी एवं नाना-नानियों को दैनिक जीवन की नीरसता से बाहर निकल एक बहुआयामी जीवन जीने की इच्छा पूरी करने में मदद करेगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत अच्छी मिली है। 18+ सेगमेंट में प्रवेश करके हम इस खुशी को सभी आयुवर्गों तक पहुंचा सकेंगे। व्यस्त जीवन की नीरसता को खत्म करके खुशी के पल निर्मित करने के लिए संगीत से अच्छा साधन और कोई नहीं हो सकता।’’ 

व्हाईटहैट जूनियर के ग्लोबल कैटेगरी हेड फॉर म्यूज़िक, गौतम पाटिल ने कहा, ‘‘संगीत व्यक्ति की सेहत व स्वास्थ्य में किस प्रकार सुधार ला सकता है, यह कोरोना महामारी के दौरान देखने को मिला। यह अन्य लोगों के साथ उनके संबंध मजबूत करता है तथा बड़ी उम्र वालों को कई अन्य भावनात्मक लाभ पहुंचाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमारा कस्टम बिल्ट कोर्स व्यस्कों को इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखने का अपना सपना पूरा करने में मदद करेगा और उन्हें अपने दोस्तों व परिवार के साथ संबंध मजबूत करने के सार्थक तरीके मिल सकेंगे।’’