आरती एजुकेशन एंड हेल्थकेयर सोसायटी के बैनर तले " महात्मा गांधी की 152वी जयन्ति मनाई

दिल्ली (अमन इंडिया)। पूर्ण संध्या पर आरती एजुकेशन एंड हेल्थकेयर सोसायटी के बैनर तले कान्सिट्शन क्लब के स्पीकर हाल में " महात्मा गांधी  की 152वी जयन्ति सरस्वती वंदना, वंदे मातरम् के साथ बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीयमंत्री एवं गोरक्षा आयाम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री खेमचंद शर्मा जी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता आरती एजुकेशन एंड हेल्थकेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार राय ने की , विशिष्ट अतिथियों में कनाडा अपने दूतावास के द्वितीय राजदूत  कोलिन शोन्क को आमंत्रित किया,  शोन्क ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने तथा उनके देश में भी भारत के लोग हर वर्ष गांधी जयंती कनाडा के लोगो के साथ मिलकर मनाते हैं, इसके साथ दक्षिणी दिल्ली के महापौर  मुकेश सुर्यान तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान- महाराष्ट्र के प्रभारी श्री गौरव गौतम ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और आपसी भाईचारा बनाए जिससे भारत मजबूत हो और देश हमारा पृगति करें। साथ ही साथ महापौर ने अपने आसपास की गलियों, मोहल्लों को साफ सुथरा रखने की अपील की। मंच पर उपस्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समाजसेवी श्री प्रहलाद त्यागी तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ .डी.के.गीरि जी ने अपने अपने बिचार रखें। संस्था के अध्यक्ष डॉ.पवन कुमार राय ने अपने संबोधन में बताया की उसकी संस्था 2014से गांधी जी की जयंती मनाती आ रही है। इसमें कई गणमान्य लोगों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें वाराणसी जोन के डीआईजी  सुभाष चन्द्र दुबे, सीनियर जर्नलिस्ट संजय भारद्वाज, समाज सेविका प्रेम लता,समाजसेवी  प्रहलाद त्यागी , फरीदाबाद के हेड कांस्टेबल  हनुमान , लोकसभा सन्सद न्यूज़ की एंकर और सिनियर इडिटर अमृता चौरसिया , तमिलनाडु की संस्था जस्टिस फॉर आल के सचिव  मनोहरन और केई गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा राय, उपाध्यक्ष श्री होशियार सिंह, महासचिव फतेसिंह मीना, कोषाध्यक्ष  पी.के.नायक , सचिव श्रीमती चन्चल बिष्ट एवं कोआर्डिनेटर श्री विवेक कुमार सिंह जी ने अपने संस्था की पूरी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया।