नोएड़ा (अमन इंडिया)।।गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई जी को काँग्रेस के नेताओ ने सम्मानित किया। काँग्रेस नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सेक्टर.27 डीएम आवास पर जिलाधिकारी गौतमबुधनगर
सुहास एलवाई जी को टोक्योपैरा ओलंपिक 2021 में रजत पदक जीतने पर पगड़ी पहनाकर एव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और गुलदस्ता देकर बधाई और शुभकामनाएं दी,सतेन्द्र शर्मा ने कहा है सुहास एलवाई जी ने देश प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन किया है बहुत गर्व की बात है डीएम सहाब युवाओं के मार्गदर्शक एव प्रेणाश्रोत बनेंगे,वरिष्ठ नेता कुँवर नूर मोमहद ने कहा है कि प्रशासनिक सेवा के साथ साथ खेल में भी बहुत मेहनत की है हमारी यही प्रार्थना है कि आने वाले समय में बहुत सारे मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाएं,बधाई देने वालो में वरिष्ठ नेता कुँवर नुंर मोमहद,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,ब्लॉक अध्य्क्ष जीतू शर्मा,महासचिव दया शंकर पाण्डेय,सहित कार्यकर्ता रहे