काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

 नोएडा (अमन इंडिया)।


काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर भाजपा सरकार द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कराने के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी नोयडा द्वारा शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर 19 पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। प्रवक्ता पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल महोदय को सौंपा गया है जिसमें मांग की गई है कि रिटायर्ड मजिस्ट्रेट निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा काँग्रेस नेताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकी पुत्री विधायक आराधना "मोना" मिश्रा एवं काँग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर भाजपा सरकार डराने का कार्य कर रही है। प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहा कि काँग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, भाजपा सरकार के द्वारा किये गए भरस्टाचार को जनता के सामने ले जा रहे हैं और यही सब योगी की भाजपा को सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसीलिए काँग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाये जा रहे हैं। काँग्रेस जनता के माध्यम से यह लड़ाई पहले भी लड़ती आयी है तथा आगे भी लड़ेगी।

आज के प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में उत्तरप्रदेश काँग्रेस महासचिव विदित चौधरी, मुकेश यादव, लियाकत चौधरी, पुरुषोत्तम नागर, पवन शर्मा, गौतम अवाना, ललित अवाना, फिरे सिंह नागर, संजय तनेजा, अभिषेक जैन, मधुराज, डॉ सीमा, वीरो देवी, मनविंदर कौर, एस एस राणा, सतेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, राजन बिष्ठ, दयाशंकर पांडेय, यतेंद्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, रिज़वान चौधरी, जितेंद्र अम्बावत, विक्रम चौधरी, अशरफ, जीतू शर्मा, वीरो देवी, मनविंदर कौर, राजेन्द्र भारद्वाज, जीसान चौधरी, ज्योति पाल,मोहमद गुड्डू, जावेद खान, उपदेश श्रीवास्तव, आरके प्रथम, राहुल, फैजान, ऋषभ,सचिन, दिलशाद, राजकुमार, राजकिशोर, धीरज सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image