जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने ई स्टांपिंग हेल्पडेस्क का विधिवत रूप से किया उद्घाटन



*ई स्टांपिंग में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं जनता को सुविधाजनक रूप से ईस्टांप उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में हुयी ई स्टांप हेल्प डेस्क की स्थापना।



*ई स्टांपिंग हेल्प डेस्क का जनता को मिलेगा सीधा लाभ, अब कलेक्ट्रेट परिसर से ही खरीद सकेंगे ई स्टांप।


*गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। ई स्टांपिंग में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं जनता को सुविधाजनक रूप से स्टांप उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ई स्टांपिंग नियमावली के तहत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में स्टांप निर्गत किए जाने की व्यवस्था स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं प्राधिकृत सेवा केंद्र द्वारा दी जा रही है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर गौतम बुध नगर में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा ई स्टांपिंग हेल्प डेस्क का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो ई स्टांपिंग हेल्प डेस्क की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर में की गई है उस के माध्यम से आम नागरिकों को ई स्टांपिंग में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं जनता को सुविधाजनक रूप से ई स्टांप उपलब्ध हो सकेंगे। जिला अधिकारी के द्वारा इस अवसर पर एक व्यक्ति को ई स्टांप की प्रति भी उपलब्ध कराई गई। डीएम ने यहां पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ई स्टांप निर्गत करने के उद्देश्य से सेंटर पर ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करते हुए ई स्टांप जारी किया जाए। ई स्टांपिंग हेल्प डेस्क के उद्घाटन अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, उप महानिरीक्षक निबंधन गौतम बुद्ध नगर राकेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक महा निरीक्षक द्वितीय श्याम सिंह बिसेन, उपनिबंधक गण में दादरी प्रदीप कुमार अस्थाना, जेवर आलोक सिंह, ग्रेटर नोएडा रमेंद्र श्रीवास्तव, नोएडा 3 पूनम सिंह एवं स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र कौर बेदी, एस एच सीआईएल ग्रेटर नोएडा की शाखा प्रबंधक स्वाति मिश्रा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार तिवारी उपस्थित रहे।