मेट्रो अस्पताल के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम लाल ने नि:शुल्क टेली कंसल्टेशन शुरू की



हृदय रोगियों को घर बैठे नि:शुल्क टेली कंसल्टेशन देगा मेट्रो अस्पताल   

नोएडा(अमन इंडिया) ।


लॉकडाउन के चलते घरों में रहने वाले छाती में बेचैनी, सीने में जलन, पेट में दर्द, हाथ में दर्द, छाती और बाएं कंधे में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, सामान्य से अधिक पसीना, पैरों, तलवों व टखनों में सूजन, चक्कर आना, बेहोशी होने, बहुत ज्यादा थकान, काफी दिनों से खांसी जुकाम, चलते वक्त सांस चढ़ने व पीठ में दर्द जैसी समस्या बढ़ी है। इसे देखते हुए मेट्रो अस्पताल ऐसे रोगियों के लिए नि:शुल्क टेली कंसल्टेशन सेवा शुरू कर रहा है। लोग मेट्रो अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ से नि:शुल्क परामर्श लेकर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं। मंगलवार को मेट्रो अस्पताल में दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम को विधिवत लांच किया जाएगा।  


मेट्रो अस्पताल के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम लाल का कहना है कि कोविड-19 महामारी में अस्पताल जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क टेली कंसल्टेशन यानि (घर बैठकर ही फोन पर डॉक्टर से परामर्श) सेवा शुरू करने जा रहा है। देश भर में कहीं से भी मरीज सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच किसी भी समय फोन कर सकते है। इसके लिए वह 7428996999 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। मरीज व्हाट्सअप पर अपनी रिपोर्ट भी भेज सकते हैं। अगर किसी मरीज को हार्ट से संबंधित गंभीर समस्या हो, तो फोन पर अपॉइंटमेंट लेकर अस्पताल की ओपीडी में आकर जांच करवा सकते हैं। ओपीडी सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होती है। इसके बाद इमरजेंसी 24 घंटे खुली रहती है। अस्पताल आने के दौरान फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करना बेहद जरूरी है। मास्क पहना हुआ होना चाहिए और सैनिटाइजर साथ में जरूर हो। 


मेट्रो अस्पताल के डायरेक्टर  एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ समीर गुप्ता ने बताया कि  लॉकडाउन के दौरान यह भी देखा गया है कि  ह्रदय रोगियों को इसीजी कराने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी  इसके मद्देनजर मेट्रो अस्पताल एक ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसमें  हम घर पर इसीजी  करवा सकते हैं। ईसीजी  करने के तुरंत बाद इसी जी को मेट्रो अस्पताल में  हार्ट कमांड।सेंटर पर भेज दिया जाएगा। इस हॉट कमांड सेंटर में डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। जो कि ईसीजी को देखकर तुरंत मरीज को सलाह दे दी जाएगी।  इन  सेवाओं को शुरू करने का मकसद एक ही है कि  हृदय रोगियों को समय पर  सही सलाह दी जा सके  क्योंकि  सही समय पर सही सलाह जीवन  बचा सकती है।


रुटीन चेकअप से कम होगा हृदय रोग का खतरा-

अगर हम अपने हेल्थ को लेकर सचेत रहें तो हृदय रोग से बचा जा सकता है। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना है। समय-समय पर जांच कराते रहें तो दिल के बीमारियों से बचा जा सकता है। मोटापा, ब्लड प्रेशर, फिजिकल एक्टिविटी कम करने, आज की जीवनशैली से हार्ट रोग की समस्या बढ़ रही है। 30-35 वर्ष की महिलाएं भी इसकी चपेट में आ रही हैं। अब लोगों में यह भ्रम है कि खैनी नहीं सिगरेट पीने से दिल पर असर करता है। जबकि खैनी भी दिल को उतना ही नुकसान पहुंचाता है जितना सिगरेट। रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम करें और जहां तक संभव हो पैदल चलें। कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दें, तो जीवनभर हार्ट की समस्याओं से बचे रहेंगे। आज की जीवनशैली में हमने शारीरिक गतिविधि को कम कर दिया है। संभव हो तो लिफ्ट की बजाए सीढ़ी का प्रयोग करें। 20-25 मिनट तक तेजी से चलें या टहलें। वजन को नियंत्रण में रखें। वजन बढ़ने का असर दिल पर पड़ता है। चर्बीयुक्त भोजन से परहेज करें। तंबाकू, शराब, जंक फूड से तौबा करें। यह हार्ट के दुश्मन होते हैं।


छाती में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, नजरअंदाज न करें-

कार्डियोलाजिस्ट डॉ. समीर गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में हार्ट रोगियों की संख्या में हाल के दिनों में तेजी से वृद्धि हुई है। एक अनुमान के अनुसार इसमें और बढ़ोतरी होगी। इसलिए सजग रहने की जरूरत है। युवा अपनी लाइफ स्टाइल की वजह से अनचाहे इस रोग की चपेट में आ रहे हैं। छाती में दर्द होने पर तुरंत चिकित्सक से जांच करानी चाहिए। शारीरिक गतिविधि पर ध्यान दें तो दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है। समय-समय पर जांच अवश्य कराएं। हमारी दिनचर्या खराब हो गई है। इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।


टेली कंसल्टेशन के फायदे-

-टेलीकंसलटेश में न सिर्फ विशेषज्ञ बीमारी के संबंध बता सकेंगे, बल्कि क्लीनिकल एग्जामिनेशन भी हो सकेगा।

-मरीज को रूटीन चैकअप के लिए बार-बार बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।

-समय और पैसे दोनों बचेंगे।