आयुर्वेद यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की जरूरत :केंद्रीय मंत्री

 नोएडा /ग्रेटर नोएडा :(अमन इंडिया अकरम चौधरी )इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित आयुयोग एक्सपो के उद्घाटन  समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि  आयुर्वेद यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा मे लक्षण के आधार पर नहीं बल्कि बीमारी के मूल कारण तक जाकर उपचार किया जाता है जिससे बीमारी  मूल रूप से खत्म हो जाती है इस चिकित्सा पद्धति को और 



आगे बढ़ाने की आवश्यकता है 

आयुष मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन और हस्तशिल्प प्रवर्धन निर्यात परिषद की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध नेचुरोपैथी  और होम्योपैथिक चिकित्सा से संबंधित उत्पाद उत्पादों की प्रदर्शनी की गई इस अवसर पर इंडिया एक्सपो के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सभी  पद्धतियों से संबंधित उत्पादन रखे गए हैं जिसमें आसपास के सभी कॉलेजों के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और सभी ने अपने अपने स्टाल लगाए हैं  ग्रेटर नोएडा स्थित ईशान  इंस्टिट्यूट के अध्यापक ललित कुमार सिंह ने बताया कि एक्सपो मार्ट में विभिन्न कॉलेजों की प्रदर्शनी लगी हुई है जिसमें बच्चों को तरह-तरह के नए आयाम मिलेंगे इस अवसर पर ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की छात्रा मंतशा ,उर्वशी, और निष्ठा  ने अपना संबोधन रखा ।