नॉएडा (अमन इंडिया)। यूपी राज्यमहिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम से पूर्वांचल मोर्चा नॉएडा महानगर की टीम ने मुलाक़ात की। इस दौरान यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने नवनियुक्त पूर्वांचल मोर्चा की टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान विमला बाथम ने कहा कि नॉएडा में पूर्वांचल मोर्चा का गठन बहुत ज़रूरी था। इससे नॉएडा में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों को काम करने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा। जिससेसंगठन को मज़बूती मिलेगी।
विमला बाथम ने कहा कि जनता की सेवा सभी का धर्म होना चाहिए। मुझे विश्वास है कि ये युवा टीम भी लोगों के। हित कि लिए दिन रात काम करेगी।
इस दौरान नॉएडा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष ने विमला बाथम को विश्वास दिलाया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए पूरी ताक़त से काम करेंगे और नॉएडा समेत पूरे प्रदेश में संगठन को मज़बूत करेंगे। इस दौरान हरीश वर्मा ने भाजपा नॉएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता का इस ज़िम्मेदारी को देने के लिए आभार जताया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरीश वर्मा ,जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौधरी , श्वेता चौबे,मीडिया प्रभारी, विकास त्रिपाठी, मंत्री योगिता अग्रवाल, रंजित गुप्ता, ईशांत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे