धीरज गुज्जर ने संभावित 14 प्रत्याशियों के साथ सभी पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां दी

 नोएडा(अमन इंडिया अकरम चौधरी)।उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी की परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प को लेकर मेरठ में 29 सितंबर को आयोजित होने वाली *महारैली* को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी नोयडा की एक बैठक आज सी एस राणा कॉम्प्लेक्स सैक्टर 22 में आयोजित की गई। आज की बैठक में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुज्जर व उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विदित चौधरी ने शिरकत की। धीरज गुज्जर ने संभावित 14 प्रत्याशियों के साथ साथ सभी पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां दी गयी,


मंच का संचालन उपाध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया,  धीरज गुज्जर ने कार्यक्रताओं व पदाधिकारियों से आवाहन किया कि अब वक्त आ गया है इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का। सभी कार्यकर्ता जी जान से आगामी प्रियंका गाँधी की रैली को सफल बनाने का कार्य करें। जनता अब योगी व मोदी की भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है हमें सिर्फ जनता तक इनकी विफलता को पहुंचना है। सभी कार्यकर्ता संगठित हो कर कार्य करें ।

 बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, प्रदेश सचिव मुकेश यादव, राजेन्द्र अवाना, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव, एआईसीसी दिनेश अवाना,पंडित प्रमोद शर्मा पीसीसी, वरिष्ठ नेता अनिल यादव, जगदीश शर्मा, फिरे सिंह नागर, राजकुमार भारती, रामकुमार तंवर,ललित अवाना,अम्बावत, सतेंद्र शर्मा, लियाकत चौधरी, उदयवीर यादव,यतेंद्र शर्मा, चरण सिंह यादव, रिजवान चौधरी,गौतम अवाना, राजकुमार मोनू, विक्रम चौधरी, वीरो देवी, एस एस राणा, रामकुमार शर्मा, राजन बिष्ठ, जावेद खान, सोविन्द्र अवाना, अभिषेक जैन, संजय तनेजा, हरेंद्र शर्मा,रामकुमार शर्मा, मधुराज, पूजा पाल, सोवेंद्र यादव, अमित यादव, आर के प्रथम, अमरिंदर कौर, एन सी वरुण, हेबर नाथेनल, राजकुमार भारती, यतेंद शर्मा, हसमत राणा, योगेंद्र भाटी, रणबीर भाटी, जितेन्द्र शर्मा, परवेज,इन्द्रजीत तिवारी,दयाशंकर पांडेय,विक्रम चौधरी,ब्लाक अध्यक्ष नीरज अवाना,पवन शर्मा प्रवक्ता,शंकर कृष्णन, डाँ० सीमा,जीशान चौधारी,रोहित बैनिवाल,नरेन्द्र भाटी,रामचन्द्र गुप्ता,असरफ,आशिफ मंसूरी,अली राजा,कंचन तिवारी,ज्योंतिपाल,पूजा गुप्ता,आरिफ सैफी,सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।