एडलगिव फाउंडेशन और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने भारत में महिलाओं को कारोबार को बढ़ाएगा

 महिलाओं के लिए एक समावेशी और सक्षम वातावरण का निर्माण करने के लिए एडलगिव फाउंडेशन और फिक्की ने हाथ मिलाया ताकि उद्यमशील परिवेश में वो महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें


 नई दिल्ली (अमन इंडिया)। एडलगिव फाउंडेशन और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने भारत में महिलाओं को कारोबार शुरू करने और उन्हें आगे बढ़ाने के साथ ही मज़बूती प्रदान करने के लिए आज एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पूरे वर्ष चलने वाले इस सहयोग के ज़रिए इनका प्रमूख उद्देश्य महिलाओं की क्षमता निर्माण की ओर ठोस हितकारी कदम उठाकर उनको सहयोग देना है ताकि वे अपने कारोबार की शुरुआत को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें। विशेषकर महाराष्ट्र और राजस्थान राज्य में मेंटरशिप द्वारा विद्यालयों एवं सामुदायिक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ ही महिला उद्यमशीलता के लिए कॉर्पोरेट सपोर्ट बढ़ाकर और इस विषय के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ‘चैंपियंस’ का निर्माण कर, इस अभियान का उद्देश्य परिवेश पर व्यवहारिक रूप से सकारात्मक प्रभाव डालना है।

मल्टी-स्टेकहोल्डर पार्टिसिपेटरी मॉडल द्वारा सरकार व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इन दोनों संगठनों के साथ मिलकर कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। इन कार्यशालाओं के ज़रिए उद्यमशीलता सीखने की कला को प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही ट्निंग की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। चूंकि महिला कारीगरों को हर हाल में आगे बढ़ना है, इसके लिए महिलाओं की अगुवाई में चल रहे संगठनों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसका लाभ यह रहेगा कि युवा लड़कियों को कारोबार चलाने की प्रेरणा मिलेगी और अनुभव भी आएगा। यह कार्य ठोस गति से आगे बढ़े इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाएगा ताकि डिजिटल शिक्षा सीरीज़ के द्वारा इनोवेटिव लर्निंग को प्रोत्साहित किया जा सके। 

विद्या शाह, एक्जि़क्यूटिव चेयरपर्सन, एडलगिव फाउंडेशन ने कहा, ‘‘इस साझेदारी का उद्देश्य एडलगिव फाउंडेशन एवं फिक्की द्वारा ज़मीनी स्तर पर महिला उद्यमियों का कौशल बढ़ाने और उनके एवं बड़े परिवेश के बीच संपर्क स्थापित करना है। हम इसलिए साथ आए हैं ताकि महिलाएं स्वयं एक व्यवसायिक/उद्यमशील नेटवर्क का निर्माण करने में समर्थ हो सकें। एडलगिव फाउंडेशन के उद्यमस्त्री अभियान एवं फिक्की के ग्रेटर 50 पर्सेंट प्रोग्राम के बीच मौजूदा व स्पष्ट तालमेल है। इसलिए इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संगठनों की विशेषज्ञता के आधार पर एक व्यवस्था का निर्माण करना है, ताकि महिलाओं को सहयोग करने व सशक्त बनाने के हमारे प्रयास और ज्यादा मज़बूत हो सकें।’’

डॉ. संगीता रेड्डी, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट, फिक्की एवं ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राईज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘फिक्की- एफएलओ एम्पॉवरिंग ग्रेटर 50 पर्सेंट प्रोग्राम जरूरत पर आधारित मेंटरशिप प्रोग्राम और मेंटर-मेंटी मैचमेकिंग द्वारा मौजूदा एवं महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों की उद्यमशीलता एवं डिसीज़न-मेकिंग का कौशल बढ़ाने पर विशेष बल देता है। उद्यमस्त्री का उद्देश्य भी देश में महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। हमारा विश्वास है कि दोनों संगठनों की विशेषज्ञता का समावेश करके उपयोगी परिणाम मिलेंगे और हम एक उत्तम सहयोग के लिए आशान्वित हैं। हम इस साझेदारी को महत्व देते हैं। हम भारत की महिलाओं को ज्यादा शक्ति प्रदानकरने और सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हर प्रयास करेंगे और महिलाओं के नेतृत्व में देश का विकास करने में योगदान देंगे।’’