राजकुमार पैनल को मिल रहा कर्मचारियों को समर्थन



नोएडा (अमन इंडिया)।


नोएडा एम्पलॉयज एसोसिएशन के चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को राजकुमार पैनल ने उधान एवं जनस्वास्थ्य की नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में स्थित समस्त साइट स्टोरों पर जाकर अपना चुनाव प्रचार कर नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियो से वोट मांगे और और विगत कार्यकाल में किए गए अपने समस्त कार्यों को कर्मचारियों के सम्मुख रखे एवं भविष्य में भी अपने आगामी 2 वर्ष के कार्यकाल में समस्त कर्मचारी हित के कार्य किए जाने हेतु पूर्ण रूप से आश्वस्त किया। चुनाव प्रचार में चौ राजकुमार सिंह महेश चंद धर्मेंद्र शर्मा वीरपाल राजपाल यादव ईश्वर अतुल कुमार,धर्मपाल भाटी,राजेंद्र कुमार,रघुवर प्रधान नंदलाल, प्रसादी गौतम सहित काफी कर्मचारी शामिल हुए ।।