नोएडा(अमन इंडिया)। नवरत्न फाउंडेशन एवं रोबिन हुड आर्मी के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 290 लोग हुए लाभ्वान्वित।
भूखे को का पेट भरने का महत्वपूर्ण मानवीय कार्य करने वाली रोबिन हुड आर्मी नोएडा ने नवरत्न फाउंडेशन्स के साथ मिलकर सेक्टर 108 के पार्क्स लौरेएटे अपार्टमेंट्स में निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप के माध्यम से स्लम क्षेत्र के आर्थिक रूप से अत्यंत कमज़ोर वर्ग के 290 लोग जैसे दिहाड़ी मजदूर, घरेलू कर्मी, रिक्शा चालक, ठेली वाला इत्यादि को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगा कर बेहतरीन कार्य किया।नवरत्न फाउंडेशन के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान से गरीबों को सीधा फायदा मिलेगा।
वैक्सीन लगाने का कार्य नोएडा के कैलाश हस्पताल ने किया।रोबिन हुड आर्मी के सभी वालंटियर्स का उत्साह देखते बनता था सभी पूर्ण प्रतिबद्धता और कर्मठता से कार्य कैंप समाप्त होने तक कार्य करते रहे।
वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन बहुत ही लम्बी थी लेकिन व्यवस्था अच्छी होने से समस्या नही हुई. जैसे ही कोई रजिस्ट्रेशन के लिए आता था तो पहले उससे पूछा जाता था की उसने कुछ खाया है की नहीं यदि नहीं तो उनको तुरंत खाने के लिए दिया जाता था और वैक्सीनेशन के बाद भी पैक्ड भोजन भी दिये गये ।