मोहम्मद नौशाद के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का जोरदार स्वागत किया

नोएडा (अमन इंडिया)। सेक्टर 63 Aनोएडाआवासपर यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बड़े भाई  जी का मेरे द्वारा बुग्गा व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा  के साथ में चलकर आए महानगर के अध्यक्ष दीपक बिग, पूर्व महानगर अध्यक्ष बड़े भाई राकेश यादव 


का भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया,

इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद नौशाद उर्फ सोनू जी, वरिष्ठ नेता फकरुदीन कोटिया जी, इनामुल भाई, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष कुंवर नादिर शाह, जनाब जहूर खान ,मोहम्मद इमरान खान, छात्र सभा अध्यक्ष अतुल यादव, अल्पसंख्यक सभा उपाध्यक्ष अच्छे मियां, लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष नकुल चौहान, नूरुल हसन नेताजी, लोहिया वाहिनी उपाध्यक्ष नूर हसन, कयूम खान, गुलजार अल्वी, इमरान सैफी, सोनू खान ,द्वारिका प्रसाद पांडे , देव शर्मा जी, कमलेश यादव, आसिफ नूरानी, सगीर अहमद ,अनीश, जब्बार खान, अजीम जैदी ,नदीम सैफी, परवेज आलम, सद्दाम, मुकेश यादव, प्रमोद यादव, महमूद भाई, सुनील टोनी, सलीम, अमजद, अनुज, धीरज, अरविंद, मोटा, मोहम्मद अयान, सत्य प्रकाश, महेंद्र, रामप्रकाश, आदि लोग मौजूद रहे।