नोएडा(अमन इंडिया)। नॉएडा सेक्टर 19 कम्यूनिटी सेंटर के प्रांगण में मुझे मेरे द्वारा वर्षों से लगातार किए गए जनकल्याण सेवा के कार्यों के लिए मदर टेरेसा इंटर्नैशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसके लिए मैं मदर टेरेसा इंटर्नैशनल सोशल संगठन के डाइरेक्टर (ब्रॉडकासटिंग ) सुशील भारती , मारवा फिल्म सटूडियो के डाईरेक्टर (इवेंट्स) श्री मति हरिप्रिया जी को , * दीदी की रसोई* की संचालक एव वरिष्ठ समाज सेवी रितु सिन्हा जी का सादर आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनकल्याण कारी परिषद के प्रदेश मंत्री हरीश वर्मा जी एवं जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर के कृष्ण मुरारी चौधरी
पूरी संगठन की ओर से धन्यवाद करते है। आपके प्रोत्साहन से हमें बहुत प्रेरणा मिलेगी।