डॉ डी. के. गुप्ता ने की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खास मुलाकात



नोएडा(अमन इंडिया)। फेलिक्स अस्पताल के संस्थापक डॉ डी. के. गुप्ता ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के साथ देहरादून, उत्तराखंड में मुलाकात की | मुलाकात का मुख्य विषय उत्तराखंड मे सभी के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी मूलभूत सेवा का विस्तार था | दोनों ने साथ बैठ कर उत्तराखंड मैं जन-2 तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की रणनीतियों पर अहम चर्चा की | 

उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों को किन -२ सुविधाओं की आवश्यकता है | बच्चों को तीसरी लहर से किस प्रकार बचाया जाये और महामारी के आने से पहले अस्पतालों को कौन-२ मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं ? डॉक्टर्स एवं नर्सो को किस प्रकार ट्रेनिंग दी जाए ? ये सभी चर्चा के अहम् विषय रहे | 

डॉ डी. के. गुप्ता ने आश्वासन दिया की वो उत्तराखंड को आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे | नर्सो एवं डॉक्टर्स की ट्रेनिंग से ले कर कोई भी आपातकालीन सुविधा तक हर आवश्यकता में फेलिक्स अस्पताल उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के साथ खड़ा है |