सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम का 9 और गांव को मिलेगा लाभ जिलाधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में आयोजित की

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम का 9 और गांव को मिलेगा लाभ जिलाधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में आयोजित


जिला स्तरीय समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया निर्णय, संबंधित 9 गांव की डीपीआर की स्वीकृत के लिए शासन को होंगी प्रेषित संबंधित 9 गांव की पाइप पेयजल योजना 24 करोड़ 27 लाख रुपए से होंगी तैयार, इससे पूर्व 38 गांव के लिए 32 पाईप पेयजल योजना हुई हैं स्वीकृत, 82 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से 32 पाइप पेयजल योजना का होगा निर्माण जनपद के 97 ग्रामों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पाईप पेयजल योजना का होगा निर्माण डीएम के जल निगम के अधिकारियों को निर्देश स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य तत्काल करें प्रारंभ सभी स्वीकृत पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य कराए पूर्ण सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से पाइप पेयजल योजना का निर्माण निर्धारित गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जिला स्तरीय समिति की आज ऑनलाइन बैठक करते हुए 9 और गांव को पाइप पेयजल योजना की सौगात दिलाने के उद्देश्य से डीपीआर की स्वीकृति कराने के लिए शासन को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 32 पाइप पेयजल योजना स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनका निर्माण कार्य संबंधित ग्रामों में तत्काल प्रभाव से आरंभ कराने के जिला अधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। सभी संबंधित अधिकारी स्वीकृत पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ करते हुए निर्धारित अवधि के अंदर इस कार्य को पूरा करेंगे ताकि संबंधित ग्रामीणों को सरकार की इस योजना के माध्यम से घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। ज्ञातव्य हो कि स्वीकृत 32 पाइप पेयजल योजना पर सरकार के द्वारा 32 करोड़ 56 लाख रुपए का व्यय किया जाएगा, जिसके माध्यम से 38 ग्रामों में पाइप पेयजल योजना के माध्यम से घर-घर स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध होगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज की मीटिंग में दादरी ब्लॉक के ग्राम दादूपुर खटाना, जैतवार पुर, मुठियानी, सैंथली, ऊंचा अमीरपुर, प्यावली ताजपुर तथा जेवर ब्लॉक के ढूंढेरा, छंगोली एवं राजपुर कला के ग्राम वासियों को पाइप पेयजल योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया है ताकि सरकार के इस कार्यक्रम का इन ग्रामों में भी ग्रामीणों को घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जनपद के 97 ग्रामों में पाइप पेयजल योजना का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने स्वीकृत परियोजनाओं में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि जो डीपीआर आज स्वीकृत कराने का निर्णय लिया गया है संबंधित अधिकारियों के द्वारा इन ग्रामों की डीपीआर शासन स्तर पर शीघ्रता के साथ स्वीकृत कराते हुए जनपद में कार्य को आरंभ करने की कार्रवाई करेंगे ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर में अधिक से अधिक ग्राम वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएफओ पीके श्रीवास्तव, जल निगम के अधिशासी अभियंता  तोमर तथा राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर भाग लिया।