इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी (IGSSS) गैर सरकारी संस्था जो देश के विभिन्न राज्य में कोरोना काल मे की लाखों लोगों की मदद

दिल्ली/एन सी आर(अमन इंडिया)। आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में जहां लोगों के पास स्वयं के लिए समय नहीं होता है वहां अचानक अगर ऐसा वातावरण पैदा हो जाए जहां आपको स्वयं को तो बचाना ही है साथ-साथ दूसरों का भी ध्यान रखना है तो जीवन और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता हैI

ऐसा ही है कुछ हुआ इस कोरोना काल में जहां लोगों की जिंदगी थम सी गई I इस महामारी से लड़ने और उस पर विजय प्राप्त करना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण हो गया है 

इन विपरीत परिस्थितियों में इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी (IGSSS) गैर सरकारी संस्था जो देश के विभिन्न राज्य में पिछले 60 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही


है ने इस कोरोना काल में जन जन तक जरूरी सेवाएं पहुंचा रही है ताकि उनको राहत मिल सकेI संस्था ने दूसरी लहर में 12 राज्यों के लगभग 32 जिलों में लगभग 100000 लोगों को सुखा राशन दिया है साथ ही साथ स्वास्थ्य से संबंधित जितने प्रकार के भी उपकरण होते हैं जैसे ऑक्सीमीटर, दस्ताने, हैंड सेनीटाइजर, N95 मास्क , डिजिटल बीपी इंस्ट्रूमेंट, थर्मल स्कैनर, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, स्टैथोस्कोप, PPE किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इत्यादि लोगों को बांटा है और साथ-साथ 5 राज्यों के सरकारी हॉस्पिटलों के साथ मिलकर उनको भी प्रदान किया गया है

शिखा श्रीवास्तव - प्रमुख (कार्यक्रम विभाग) कोविड-19 की दूसरी लहर में इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी ने करीब 1 लाख परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई है I हमारी प्राथमिकता है कि मजदूरों, किसानों और सबसे गरीब वर्ग के लोगों को इस मुश्किल समय में सहायता प्रदान करें और साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था में और सुधार करने में सरकार की मदद करें