कन्फ़ेडरेशन आरडब्लूऐज-उत्तर प्रदेश की ओर से आरडब्लूऐ सेक्टर २७ (जी ब्लॉक,सेक्टर २७) नॉएडा पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कोरवाज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन कौशिक जी ने अवगत कराया कि २३ व २४ नवम्बर 2021 को गाजियाबाद में CoRWAs-UP पीने के पानी की मुख्य थीम पर आरडब्ल्यूएज की आठवीं नेशनल कांफ्रेंस (8th NCRWA) आयोजित
करेगी। पवन कौशिक ने इस बिंदु पर प्रकाश डालते हुए चिंता जतायी है कि सम्भवतः भविष्य में पानी की समस्या कहीं एक महामारी जैसा रूप न धारण कर ले।
कोरवाज-उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिगेडीयर अशोक हक़ व विजय भाटी जी ने जानकारी दी कि इस कोन्फ़्रेन्स को भारतीय सरकार के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय का सहयोग व समर्थन प्राप्त है तथा भारत सरकार में जल मंत्री माननीय गजेन्द्र सिंह शेखावत जी को,मुख्य अतिथि के रूप में कॉन्फ़्रेन्स का उद्घाटन करने हेतु निमंत्रित किया जाएगा।
कोरवाज-उत्तर प्रदेश के मुख्य संरक्षक कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी जी ने अवगत कराया कि हम यह माँग रखेंगे की एक एकल राष्ट्रीय जल अथॉरिटी होनी चाहिए जिससे कि जल सम्बंधित विभिन्न समस्याओं जैसे कि वॉटर कंजरवेसन,जल प्रदूषण,स्टॉर्म वॉटर ड्रेनिज,हाउस वॉटर ड्रेनिज,पाइपड वॉटर सप्लाई,जल निगम,नगर निगम के जल कल विभाग ,नदियों का समायोजन इत्यादि का एक ही प्लेटफ़ोरम पर ही निवारण हो सके।
कोरवाज-उत्तर प्रदेश के महा सचिव (प्रशासनिक) श्री जय दीक्षित जी ने प्रेस को अवगत कराया कि CoRWAs-UP का कुछ समय पहले ही दिनांक 09.06.2021 ko उत्तर प्रदेश की सभी आरडब्लूऐज की एपेक्स संस्था के रूप में व उत्तर प्रदेश राज्य के स्तर पर उनका नेतृत्व /मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से,पंजीकरण किया गया है।
कोरवाज-उत्तर प्रदेश के मुख्य सलाहकार डॉक्टर पी०के० आर्य जी ने प्रेस को सूचित किया कि ग़ाज़ियाबाद में होने वाली यह आरडब्लूऐज की आठवीं राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स होगी,इससे पहले इस कड़ी में हैदराबाद,त्रिवेंद्रम,विशाखापटनम,मुंबई,बेंगलुरु व दिल्ली में कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया जा चुका है।
कोरवाज-उत्तर प्रदेश के वित्त सचिव श्री मूलेंद्र कुमार शर्मा,सचिव इग्ज़ेक्युटिव Ms रश्मि सिन्हा जी ने एक मत से प्रेस को सूचित किया कि आरडब्लूऐज हमारी डिमॉक्रेसी की प्राइमरी पाठशाला हैं व राष्ट्रीय एकता की मज़बूत कड़ी हैं क्योंकि यहाँ पर हमारे समाज के सभी वर्गों,धर्मों,प्पप्रोफ़ेशन,भाषाओं इत्यादि का समावेश है।उन्होंने बताया कि हमारा ध्येय है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों को इस मूवमेंट /मुहिम से जोड़ें।