नोएडा(अमन इंडिया)। आज यहाँ नॉएडा के सेक्टर 45 स्थित सदरपुर गाँव में नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा एक मास्क एवं वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाया गया , इस दौरान संस्था द्वारा गाँव के निवासियों एवं दुकानदारों को मास्क बांटे एवं उनसे इसकी महत्वता को समझने की अपील की , साथ ही जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की भी बात उन्हें समझाई। गौरतलब है के सदरपुर एवं सदरपुर कॉलोनी शहर के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में आते हैं , यहाँ आबादी का घनत्व क्षेत्रफल के अनुसार बेहद ज़्यादा है और इसी कारण एक जगह भीड़ जुटने और कोरोना नियम टूटने के मौके भी ज़्यादा हैं , इसीलिए नोवरा की सदरपुर इकाई का संस्था के साथ रहना बेहद आवश्यक था जिनकी बात ग्रामीण ज़्यादा मानते।
मास्क वितरण के दौरान नोवरा के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा एवं कोर कमिटी मेंबर श्री नितीश चौहान उपस्थित रहे , इसी के साथ ही नोवरा सदरपुर के अध्यक्ष श्री घनश्याम चौहान एवं उनकी टीम जिनमें कुलदीप चौहान , अनिल चौहान , मनीष चौहान एवं राहुल चौहान समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल थे जिन्होंने मिलकर मास्क वितरण के कार्य को अंजाम दिया , इससे पहले नोवरा सदरपुर के साथ हुई मीटिंग में नोवरा के साथ कंधे से कन्धा मिला कर अपनी समस्याओं को सुलझाने की बात कही गई।