अमेजन पे पर आईसीआईसीआई बैंक ने दो मिलियन क्रेडिट कार्ड किया जारी


नोएडा (अमन इंडिया)। आईसीआईसीआई बैंक और अमेजन पे ने घोषणा की है कि बैंक ने दो मिलियन अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने का मुकाम हासिल कर लिया है। इसी के साथ ही, यह कार्ड इस मील के पत्थर को पार करने वाला देश का सबसे तेज को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के रूप में उभरा है। अमेजन पे और आईसीआईसीआई बैंक ने अक्टूबर 2018 में वीजा पावर्ड कार्ड पेश किया था। यह कार्ड पिछले साल अक्टूबर में एक मिलियन का मुकाम हासिल करते हुए भारत में सबसे तेज को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड होने का रिकॉर्ड हासिल कर चुका है। इसके बाद, कार्ड ने पिछले नौ महीनों में एक मिलियन अन्य ग्राहकों को जोड़ा है, जिसमें से 80 फीसदी से अधिक नए ग्राहकों ने बिना किसी फिजिकल संपर्क के पूरी तरह से डिजिटल रूप से इस कार्ड की सुविधा का लाभ उठाया है।

सुदीप्त रॉय, हेड - अनसिक्योर्ड एसेट्स, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को देश भर के ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन रिवॉर्ड, आसान क्रेडिट और इसे हासिल करने की सरल प्रक्रिया इस बेहतरीन रिस्पॉन्स के प्रमुख कारण हैं। जून 2020 में वीडियो केवाईसी की शुरुआत के साथ, बैंक के कई नए ग्राहकों ने देश के विभिन्न हिस्सों से कार्ड के लिए आवेदन किया है। इससे हमारे यूजर बेस में तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले साल अक्टूबर में, यह एक मिलियन कार्ड के मील के पत्थर को पार करने वाला भारत का सबसे तेज को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बन गया था। अब यह दो मिलियन कार्ड के मुकाम को हासिल करने वाला देश का सबसे तेज को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बन गया है, इनमें से एक मिलियन कार्ड एक साल से भी कम समय में जारी किए गए हैं। इन नए ग्राहकों में से 80ः से अधिक ने बिना किसी फिजिकल संपर्क के पूरी तरह से डिजिटल रूप से कार्ड का लाभ उठाया है। यह कार्ड देश में सबसे बड़ा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर इस बात का प्रमाण है कि कार्डधारकों को इस कार्ड के जरिए कई अनूठे लाभ मिल रहे हैं। इस कार्ड के जरिए मिल रहे फायदों की बात करें तो इस लिस्ट में ऑल्वेज ऑन, अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्रोग्राम, 60 सेकंड से कम समय में चुनिंदा ग्राहकों को कार्ड जारी करना, अमेजन पे बैलेंस में सीधे रिवार्ड पॉइंट जमा करना और ग्राहकों को सुरक्षित भुगतान करने में मदद के लिए संपर्क रहित भुगतान सुविधा जैसे लाभ शामिल हैं।