पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 फ्रन्टलाइन कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मियों को IMA नोएडा द्वारा किया गया सम्मानित



राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ROTARY CLUB NOIDA के सौजन्य से कोरोना काल के दौरान सेवाएं प्रदान करते हुए 07 दिवंगत चिकित्सकों को दी गयी श्रृद्धाजंलि



गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 01.07.2021 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रोटरी क्लब के सहयोग से इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन हाउस सेक्टर 31 में कोरोना काल में कोविड पीडितों की चिकित्सा-सेवा करते हुए अपना जीवन दान देने वाले 07 दिवंगत चिकित्सकों को 1. डाॅ0 पवन खेडवाल 2. डाॅ0 राजरानी कंसल 3.संजय वाधवन 4. डाॅ0 टीन0एन0 डूडा 5. डाॅ0 ए0सी0 बिसारिया 6.डाॅ0 शोनिक 7. डाॅ0 एन0पी0 करोलिया को श्रृद्धाजंलि दी गयी तथा अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 19 फ्रन्टलाइन कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मियों 1.निरीक्षक शावेज खान 2. निरीक्षक सतेन्द्र सिंह 3.निरीक्षक अजय कुमार 4.उ0 नि0 यशपाल सिंह 5. उ0नि0 गौरव कुमार (गोपनीय)6. उ0नि0 हरि सिंह 7. उ0नि0 तरूण वर्मा 8. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह 9. म0उ0नि0 सरिता चौधरी 10.मु0आरक्षी सरज कुमार 11. मु0आरक्षी भगत सिंह 12. मु0आरक्षी शिव कुमार 13. महिला मु0आरक्षी उषा देवी 14. आरक्षी उज्ज्वल त्यागी 15. आरक्षी सोनवीर सिंह 16. आरक्षी कोमल सिंह 17.आरक्षी राकेश कुमार 18. आरक्षी चालक योगेन्द्र बंसल 19. म0 आरक्षी उमा भारती को कोरोना काल में इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये पुरस्कृत किया गया है। उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना काल मे अहम योगदान करते हुए कोविड-19 के ईलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, गरीबों एवं बेसहारा लोगों को निजी खर्च से खाना, मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किये गये, गौतमबुद्धनगर की कोरोना हैल्पलाईन, ट्विटर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पीडितों का हाॅपिटल में दाखिला, आॅक्सीजन की आपूर्ति, प्लाज्मा की जरूरत आदि की मांग करने वाले पीडितों की सहायता भी की गयी तथा कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने पर ऐसे पीडितों का जिनका कोई रिश्तेदार/परिवारीजन मौजूद नहीं था उनके शवों का पूरे रीति रिवाज से अंन्तिम संस्कार कराया गया।       इस अवसर पर  सांसद महेश शर्मा, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर  आलोक सिंह , विधायक धीरेन्द्र सिंह , विधायक पंकज सिंह, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई ,IMA नोएडा के अध्यक्ष डा0 एन.के. शर्मा, IMA नोएडा के जनरल सेक्रेटरी डा0 मोहिता शर्मा, IMA नोएडा के सेक्रेटरी नमन शर्मा, सीईओ यमुना प्राधिकरण अरुणवीर सिंह उपस्थित रहे।