रायपुर और मोरना में चलाया मास्क अभियान - नोवरा


 

             दोनों गाँवों की ग्राम विकास समिति के साथ बांटे गए मास्क  पुलिस भी आई साथ 

नॉएडा - नॉएडा के गाँव मोरना में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार गुर्जर मोरना एवं रायपुर में वहां के अध्यक्ष  धर्मेंदर चौहान एवं उनकी टीम के साथ मिलकर इन दोनों गाँवों में आज मास्क अभियान चलाया गया , गौरतलब है के नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) एवं हार्टफुलनेस संस्था इस मुहीम में सम्मिलित रूप से जन जागरण में लगे हुए हैं , इससे पहले भी कई गाँवों में मास्क अभियान चलाया गया है ,सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है परंतु गाइडलाइन भी सख्ती से जारी की गई है जिनमें मास्क अति आवश्यक किए गए हैं इस दौरान दोनों गाँवों में गांव के लोगों को इस महामारी में बचने के उपाय बताए गए जैसे दो गज दूरी, मास्क जरूरी ,हाथ धोते रहें और गांव में बेवजह चौपाल ना लगाएं कुछ समय के लिए इकट्ठे होकर ताश ना खेले, इकट्ठा हुक्का ना पिए आदि।  

रायपुर खादर ग्राम विकास समिति (रजि ) के साथ अभियान के दौरान उपस्थित रहे नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं नोवरा की अट्टा समिति के अध्यक्ष श्री विकास अवाना ने सभी समितियों का इस मुहीम से जुड़ने के लिए धन्यवाद कहा और ग्रामीण निवासियों से यह अपील की के वह मास्क जैसी आवश्यक चीज़ का लगातार इस्तेमाल करें , हार्ट फुलनेस संस्था द्वारा मुफ्त कोरोना परामर्श एवं मानसिक तनाव सम्बन्धी भी मुफ्त सलाह की जानकरी ग्रामीणों को दी गई। रायपुर गाँव चौकी इंचार्ज ने इस दौरान संस्थाओं के साथ मिलकर मास्क बांटे और उन लोगों को समझाया जो बिना मास्क अथवा गलत तरीके से मास्क लगाए हुए थे। 

इस दौरान श्री निपुल चौहान , आनंद चौहान , मनीष , विकास चौहान , नरेंद्र शर्मा , रविंदर कुमार , कृष्णपाल , मनोज चौहान समेत संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे