गौतम बुद्ध नगर(अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का जनपद में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा जनपद में किया गया गहन भ्रमण
अपने भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा विभिन्न पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के संबंध में प्रदान किए गए प्रमाण पत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा आज तहसील जेवर के सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया और उनको प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री के द्वारा सहायता समूह की महिलाओं, विश्वकर्मा श्रम कल्याण योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत टूलकिट योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वेजिटेबल सीड्स किचन गार्डन सेट योजना आदि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया गया। माननीय मंत्री जी के द्वारा उपस्थित सभी आम जनों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया और जिला प्रशासन के अधिकारियों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि आगे भी इसी प्रकार से प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप संचालित प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि आम नागरिकों तक सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके साथ ही माननीय मंत्री जी के द्वारा आम नागरिकों से यह भी अपील की गई कि सभी के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और टीका अवश्य लगवाएं ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और अपने आप को सुरक्षित बनाया जा सके।
विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते माननीय मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं आपके प्रयास से विधानसभा जेवर का चहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने उपस्थित सभी आम नागरिकों का आह्वान करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएं एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को तक पहुंचाया जाएगा।
इसके बाद माननीय मंत्री जी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर का निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकता अनुसार स्टाफ उपलब्ध कराने की निर्देश दिए और कहा गया कि कोविड-19 के संक्रमण व तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए ताकि आम नागरिकों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज संभव हो सके।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी जेवर रजनीकांत अन्य प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस रुद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला उद्यान अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।