कांग्रेसियों ने दवाइयों का वितरण नरेन्द्र यादव व पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ

 नोएडा(अमन इंडिया)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी  व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार लल्लू  के दिशा निर्देश से कोराना महामारी में सेवा सत्याग्रह का दसवें दिन नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के मामूरा ब्लाक में ब्लाक प्रभारी संदीप सिंह सिसौदिया जी के नेतृत्व में आज दिनांक 10-06-2021 को पहला कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे गांव ममूरा सेक्टर 67 ऑरेंज पाई होटल के पास दवाइयों का वितरण युवा कांग्रेस गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर जी के नेतृत्व में किया गया ,दूसरा कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे सेक्टर 62 वजीदपुर फोर्टिस हॉस्पिटल के पास दवाइयों का वितरण किया गया नरेन्द्र यादव जी व पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ व दवाइयों का वितरण किया


गया ,तीसरा कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे सेक्टर 53 गिझोड़ कांग्रेस आफिस के पास हुआ पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश यादव जी के नेतृत्व में दवाइयों का वितरण किया गया

सेवा सत्याग्रह के माध्यम से आदरणीय प्रियंका गांधी जी द्वारा जो दवाई नोएडा भेजी गई है उन्हें जरुरतमंद लोगों में वितरण किया गया इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव/प्रभारी गौतम बुद्ध नगर/नोएडा श्री सुनील बिश्नोई जी,शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव,आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना,चौधरी रामकुमार तंवर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग,पंडित प्रमोद शर्मा पीसीसी,अशोक शर्मा पीसीसी,सतेन्र्द शर्मा पीसीसी,लियाकत चौधरी पीसीसी,जिला अध्यक्ष युवा पुरुषोत्तम नागर,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस दानिश सैफी,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राजकुमार मोनू,उपाध्यक्ष ललित अवाना,महासचिव सोविन्र्द अवाना,महासचिव यतेन्र्द शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष जितेन्र्द शर्मा,सतीश,अरुण प्रधान,राहुल,अनुराग सिंह,जुबैर,रितिक,हरपाल सिंह,आदेश सिंह,संदीप कुमार,डिपंल नागर सहित महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।