विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाए और बीमारियों से निजात पाए: डॉ आश्रय गुप्ता




नोएडा(अमन इंडिया)। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर 112,ग्राम शाहपुर,बहलोलपुर में लगभग 40 पौधरोपण किए और समाज को संदेश दिया कि पेड़ ही एकमात्र ऐसी प्राणी है जो हम सबको हर बीमारी में मदद करते है चाहे वो ऑक्सीजन के रूप में हो या जड़ीबूटी के रूप में।इसलिए हमें पेड़ लगाने चाहिए और कोरोना जैसी महामारी में जहाँ दुनिया ऑक्सीजन के पीछे भाग रही थी वहां पेड़ ही हमे उस ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे थे और विभिन्न तरह की दवाइयां भी पेड़ो की वजह से ही बनती है।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि जब समाजवादी सरकार थी तो श्री अखिलेश यादव ने 1 करोड़ पौधरोपण कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।इस अवसर पर रविंदर चौहान, अजब सिंह,अर्जुन चौहान, अनिल पंडित,हर्ष चौहान,राजीव यादव इस मुहिम में शामिल थे।