दानिश सैफी के नेतृत्व मुस्लिम कुरेशी समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर राज्यपाल उत्तरप्रदेश को सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा के माध्यम से दिया

नोएडा(अमन इंडिया)। गौतमबुद्ध नगर अल्पसंख्यक विभाग के ज़िला चेयरमैन दानिश सैफी जी के नेतृत्व मुस्लिम कुरेशी समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर महामहिम राज्यपाल उत्तरप्रदेश को सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा के माध्यम


से दिया गया । ज़िला चेयरमैन दानिश सैफी जी ने कहा कि कुरेशी समाज का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है । प्रदेश सरकार लगातार कुरेशी समाज पर उत्पीड़न कर रही है, हम महामहिम राज्यपाल जी से माँग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में जितने भी शेल्टर हाउस बंद किए गये है. सभी को पुन : शुरू किया जाना चाहिए और कुरेशी समाज के लोगों के ऊपर से फ़र्ज़ी मुक़दमे हटाने चाहिए, मीट व्यापारियों के लाईसंस बनवाने की प्रक्रिया क़ो आसान किया जाना चाहिये।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि आज सभी वर्गों का उत्पीड़न इस सरकार मैं हो रहा है ।

इस मौक़े पर मुख्य रूप से गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी हसमत चौधरी , महानगर अध्यक्ष शाहबुदिन , यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर , ऐ आई सी सी सदस्य दिनेश अवाना , उपाध्यक्ष ललित अवाना ,अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी , पीसीसी सदस्य प्रमोद शर्मा , महिला अध्यक्ष उषा शर्मा , एन एस यू आई ज़िला अध्यक्ष राजकुमार मोनू , विक्रम चौधरी जी ,रिज़वान चौधरी , जावेद खान , अशराफ खान , यूनुस खान , रामकुमार शर्मा , रहमतुल्लाह खान , शाहिद सैफी , इक़बाल खान , हरीश मौ. जी, भरत अवाना , नितिन अवाना , नरेंद्र अवाना आदि लोग उपस्थित रहे ।