भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता से व्यापारियों की समस्याओं बाबत मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा



नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के प्रतिनिधियों ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता से व्यापारियों की समस्याओं बाबत मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा


प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को बताया कि लॉकडाउन के कारण नोएडा के व्यापारी काफी संकट काल के दौर का सामना कर रहे हैं। उनका बिजनेश पूरी तरह से तबाह हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि नोएडा मेडिकल हब जोन के कारण यहां एनसीआर सहित अन्य जिलों के मरीज कोविड 19 की जांच व ईलाज कराने यहां आ रहे हैं। इस कारण एक्टिव मरीजों की संख्या सरकार के दिए निर्देश से अधिक आ रहा है, जबकि नोएडा में कोरोना संक्रमित केस कम है। 

उन्होंने व्यापारियों की चिंता बताते हुए कहा कि व्यापारिक दुकानें बंद है। इसलिए रॉ मैटेरियल की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे उद्योग, बिल्डर व अन्य व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए यथाशीघ्र नोएडा को लॉकडाउन से राहत देने में वे सरकार से बात करें।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की बात को सुनकर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष से बात करेंगे। उनकी बात को मुख्यमंत्री से अवगत कराया जाएगा और यहां व्यापारियों की समस्याओं को शीघ्र हल कराया जाएगा।

इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन रामअवतार सिंह, महामंत्री वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, सत्यनारायण गोयल, संदीप चौहान, कोषाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष पियूष वालिया आदि उपस्थित रहे।