सेक्टर 72 के चौकी प्रभारी अरविंद चौधरी , नोएडा अथॉरिटी से मुकेश शर्मा जेई हेल्थ व युवा टीम सर्फाबाद के सदस्यों ने मास्क वितरित किए

 युवा टीम सर्फाबाद और नोवरा की तरफ से गांव सर्फाबाद में मास्क का वितरण किया गया और गांव के लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया गया सेक्टर 72 के चौकी प्रभारी  अरविंद चौधरी  , नोएडा अथॉरिटी से  मुकेश शर्मा जेई हेल्थ व युवा टीम सर्फाबाद के सदस्यों ने साथ मिलकर गाव और मार्किट में मास्क वितरित किए


युवा टीम की तरफ से रविकांत शर्मा, सोनू यादव, लिल्टी यादव, घोटा पहलवान, मोहित यादव, मनीष गर्ग, मोनू यादव आदि लोगों ने मिलकर गांव में दुकानदार, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों , रेहड़ी पटरी वालें , ग्रामीणों को मास्क व सफाई कर्मचारियों को मास्क व साबुन वितरित किए और लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया