स्व टेकराम सिंह मेमोरियल स्वास्थ्य केंद्र में वेक्सिनेशन गरीब वर्ग को 400 रुपये में और सम्पन्न वर्ग को 750 रुपये में कोविशिल्ड वेक्सीन लगेगी



सेक्टर 100 स्थित टी आर एस स्कूल कैंपस में शुरू हुआ नोएडा लोकमंच का वेक्सीन सेंटर

- नोएडा में सबसे सस्ती दर पर वेक्सीन लगाने की घोषणा, गरीब को 400 रुपये और सम्पन्न को 750 रुपये में लगने लगी वेक्सीन

-सुबह 9 बजे से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, शाम 5 बजे तक चलेगा वेक्सीन सेंटर

-अनुभवी एमबीबीएस डॉ की निगरानी में लगी टीम

-सांसद डॉ महेश शर्मा व पूर्व विधायक मदन चौहान भी पहुंचे



नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा लोकमंच के स्वास्थ्य प्रकल्प ने सेक्टर 100 स्थित स्व टेकराम सिंह मेमोरियल स्वास्थ्य केंद्र में संचालित आरोग्यम का वेक्सिनेशन सेंटर बुधवार को शुरू हो गया। यहां गरीब वर्ग को 400 रुपये में और सम्पन्न वर्ग को 750 रुपये में कोविशिल्ड वेक्सीन लग रही है। यह दर पूरे नोएडा में सबसे सस्ती है। सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और शाम 5 बजे तक वेक्सीन लग सकेंगे। पहले दिन 60 वेक्सीन लगाई गई।

यह केंद्र नोएडा लोकमंच के संरक्षक बीपी अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि के रूप में उन्हें समर्पित होगा। सेक्टर 100 में आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत बी पी अग्रवाल ने अपनी माँ शांति देवी के नाम से शुरू कराई थी। उनके सेवा भाव को देखते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर यह केंद्र शुरू हुआ। नोएडा लोकमंच के वेक्सिनेशन केंद्र की शुरुआत डॉ अजित सक्सेना और डॉ केशव नैथानी ने की। इस वेक्सिनेशन केंद्र का संचालन एमबीबीएस डॉ शांति जी की निगरानी में चल रहा है। यहां पैरा मेडिकल टीम में ज्योति चौधरी, सपना और नरेश, मनोज, विनोद चौहान आदि शामिल हैं।

 नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि पहले दिन केंद्र में लगभग 60 वेक्सीन लगाई गई। इस कार्यक्रम गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा,यूपी के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक मदन चौहान, ऋषिपाल अवाना, डॉ जितेंद सिंह, मोहित शुक्ला, विभा बंसल, नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, दिनेश भाटी, सुमेर सिंह, विनोद अवाना, पवन यादव, पी के माहेश्वरी, आर एन श्रीवास्तव, ब्रह्मप्रकाश, मनीषा, मुकुल वाजपेयी आदि मौजूद रहे।