भुगतान के इस तरीके में ग्राहकों को उनके मासिक यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने और खरीदारी करने के लिए तत्काल क्रेडिट की सुविधा मिलती है
बैंगलोर(अमन इंडिया)। अमेजन पे ने आज घोषणा की है कि अमेजन पे लेटर के लिए साइन अप करने वाले यूजर्स की संख्या अब तक 20 लाख तक पहुंच चुकी है। अमेजन पे लेटर को पिछले साल महामारी के बीच शुरू किया गया था, इसके तहत ग्राहकों को आवश्यक के साथ-साथ उच्च मूल्य की वस्तुओं का भुगतान करने के लिए बाय नाउ पे नेक्स्ट मंथ या किश्तों (ईएमआई) में भुगतान करने की सुविधा मिलती है।
अमेजन पे लेटर भुगतान का एक ऐसा तरीका है जहां बैंक और वित्तीय संस्थान आसान डिजिटल साइन-अप प्रक्रिया के साथ ग्राहकों को तत्काल क्रेडिट लाइन प्रदान करते हैं। इसके साथ ही अमेजन पे लेटर के तहत 1 करोड़ से अधिक लेनदेन 99.9% की सफल भुगतान दर के साथ दर्ज किए गए हैं।
इस अवसर पर अमेजन पे इंडिया के डायरेक्टर विकास बंसल ने कहा, “हम लाखों ग्राहकों को अमेजन पे लेटर की
सर्विस प्रदान करते हुए बेहद खुश है, इसकी मदद से हम Amazon.in पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को वर्चुअल लाइन ऑफ़ क्रेडिट प्रदान कर रहे हैं। अमेजन पे लेटर इन-बिल्ट सिक्योरिटी फीचर्स के साथ भुगतान का एक सहज अनुभव प्रदान करता है, इसके साथ ही यह हमारे ग्राहकों को अपने मासिक खर्चों को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में भी मदद करता है। 20 लाख साइन-अप इस बात का प्रमाण है कि यूजर्स अमेजन पे को अपना रहे हैं और इस सर्विस पर भरोसा कर रहे हैं।
यह मील का पत्थर अमेजन ग्राहकों के बीच डिजिटल भुगतान की बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है। इसके साथ ही ग्राहकों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ओर से आसानी से सुलभ क्रेडिट लाइन भी मिलती है जो शानदार रिवॉर्ड और बेनेफिट्स के साथ सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करती है। अमेजन पे लेटर का उद्देश्य ग्राहकों को महंगे प्रोडक्ट जैसे घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, किराने का सामान के साथ ही मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच आदि जैसे मासिक बिलों के भुगतान के लिए अपना बजट बढ़ाने में मदद प्रदान करना है। ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अगले महीने तक भुगतान का विकल्प मिलता है, इसके साथ ही ग्राहक अपने बैंक खातों के माध्यम से मामूली ब्याज दरों पर 12 महीने तक की आसान ईएमआई के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।