नोएडा (अमन इंडिया)।सपा के नेता डॉ आश्रय गुप्ताने बताया कि
निरंतर जरूरतमंदों को राशन किट इस महामारी में बाटी जा रही है।इसी क्रम में आज 20 परिवारों को सेक्टर 5 और 6 राशन किट वितरित की गई।इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,अजीत विश्वास,तुषार शर्म आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।