कोई भी भूखा नही सोना चाहिए: डॉ आश्रय




नोएडा (अमन इंडिया) । आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के आदेशानुसार नोएडा में कई जगह परिवार को राशन वितरित करने के लिए 100 परिवारों के लिए निशुल्क 10 किलो राशन किट बनवाई जा रही है । जिनमे दाल चावल आटा तेल साबुन मसाला नमक मास्क मौजूद है।ये किट इस महामारी में लगभग 6-7 दिन तक एक परिवार की राशन पूर्ति कर सकेगी।किट का वितरण डॉ आश्रय गुप्ता ने किया।