नोएडा में सपा नेता साहिल खान और उनकी टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को लगातार जारी है राशन वितरण: कुँवर बिलाल बर्नी



नोएडा (अमन इंडिया) ।


समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर 'कोई भूखा ना सोए"की मुहिम चलाकर लगातार पिछले 15 दिनों से समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष साहिल खान और उनकी टीम लगातार लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में कल उन्होंने सदरपुर, छालेरा और सेक्टर 37 में लगभग 60 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया,लॉकडाउन के कारण बहुत से श्रमिक और दिहाड़ी मजदूर काम न मिलने से परेशान हैं और उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है,

इस मौके पर युवा नेता मुमताज आलम, तनवीर हुसैन, हिम्मत सिंह जादौन, इमरान राणा, रितेश बुटोला, सत्तार सैफी, परवेज आलम मौजूद रहे।