नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए ।इन पंचायत चुनावों में पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 1600 से ज्यादा शिक्षकों ने कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गवाई। जनपद गौतमबुद्ध नगर में भी शिक्षकों ने अपनी जान गवाई।आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर की जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्राथमिक विधायक रोहिल्ला पुर नोएडा में कार्यरत सहायक अध्यापक रविकांत चौहान जिनकी कोरोनाकाल में मृत्यु हो चुकी है आज उनके परिजनों से मिलने शाहपुर गांव नोएडा पहुंचा । प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की
।
प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी व कैलाश शर्मा तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी शमिल रहे। प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी मृतक शिक्षक के परिवार को सहायता राशि के रूप में एक करोड़ रुपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग करती है।