नोएडा में सपा नेता ही खादय समाग्री वितरण कर रहे है: कुँवर बिलाल बर्नी



नोएडा(अमन इंडिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष साहिल खान की टीम ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में व गांवों में विगत 15 दिनों से लगातार बिना रुके जरूरतमंद परिवारों को राशन के रूप में खादय सामाग्री वितरण कर रही है, वही सत्ता धारी भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों के नेता किसी प्रकार की मदद नही कर रहे है, जिसका खुलासा खुद भाजपा की महिला नेता द्धारा किया गया

इस अवसर पर सपा के निर्वतमान लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष साहिल खान,मुमताज आलम, तनवीर हुसैन, हिम्मत सिंह जादौन, परवेज आलम, राकेश यादव, सत्तार सैफी, डॉक्टर फूल सिंह, शामिल रहे हैं।