टीकाकरण अभियान का पहला चरण दिल्ली एनसीआर और
बेंगलूरू से प्रारंभ
नोएडा/ बेंगलुरु (अमन इंडिया)। डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और कारोबारी रीइंजीनियरिंग सेवाएं एवं समाधान उपलब्ध करानेवाली अग्रणी कंपनीटेकमहिन्द्रालिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर और बेंगलूरू में अपनेकार्यालयोंमें 18 वर्ष की आयु से ऊपर के कर्मचारियोंऔरउनपरआश्रितपरिजनों के लिए टीकाकरणअभियान शुरू कियाहै।इस टीकाकरणअभियानमेंकंपनी के सहयोगीकर्मचारीऔरअनुबंध परकामकररहेकर्मचारीभी शामिलहैं।टेकमहिन्द्राटीकाकरण का खर्चस्वयंवहनकरेगीऔरकंपनी ने टीकाकरणअभियान का पहलाचरण शुरू करने के लिए दिल्ली एनसीआरमेंफोर्टिसहेल्थकेयरऔरबेंगलूरू मेंकावेरीहाॅस्पिटल के साथसाझीदारी की है।
टेकमहिन्द्रा के ग्लोबलचीफपीपुलआॅफिसर एवंमार्केटिंगप्रमुख हर्षवेन्द्रसोइन ने कहा, श्कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाईकोजीतने के लिए हरकिसी का समय परटीकाकरणकरने का हमेंसर्वोत्तममौकामिलाहै।जैसाकिभारत इस महामारी की दूसरीलहर का सामनाकररहाहै, हमारीपहलीऔरसर्वोच्चप्राथमिकताजल्द से जल्दहमारेसभीसहयोगियों, उनके परिजनोंऔरहमारेसंपूर्णसाझीदारपारितंत्र का टीकाकरणकरानाहै।हमारेरुरिजाॅल्वटुराइसपहल के तहतहम ऐतिहातीउपाय कररहेहैंऔरटीकाकरणअभियानआयोजितकरने के लिए अग्रणी अस्पतालों के साथगठबंधनकररहेहैंताकि 100 प्रतिशतकर्मचारियोंकोटीकालगनासुनिश्चितहोसके।श्
टेकमहिन्द्रा की रुरिजाॅल्वटुराइसपहल के तहतटेकमहिन्द्रा ने कर्मचारियों की बेहतरी के लिए 360 डिग्री का संस्थागतदृष्टिकोणअपनायाहैजिसमेंमानसिकस्वास्थ्य औरवेलनेसकार्यक्रमपर खासाजोरदियाजारहाहै। इस कंपनी ने कोविड-19 संकट के बीचअपनेसभी एसोसिएट्स, साझीदारोंऔरवेंडरों के समग्रस्वास्थ्य लाभकोसंस्थागत रूपप्रदानकरने के लिए हालहीमें एक वेलनेसआॅफिसर की नियुक्ति की है।इसकेअलावा, टेकमहिन्द्रा ने नोएडा, पुणे, बेंगलूरू औरचेन्नईमेंकैंपसकोकोविडकेयर यूनिटमंेतब्दीलकरने के लिए अग्रणी अस्पतालों के साथगठबंधनभीकियाहैजिससेकर्मचारियों की सेहतपरचैबीसों घंटेनजर रखीजासके।