नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई ने आज यहां प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए एक बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिनिधि मंडल के भेजे गए पत्र पर संज्ञान लेने और पंजीकृत व्यापारियों को लॉकडाउन पर एक हजार रूपये का सहयोग राशि देने के लिए घोषणा करने पर आभार प्रकट किया है।
जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा ईकाई द्वारा 10 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजा गया था जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई थी।
उन्होंने कहा कि उनकी कुछ मांगे मान ली गई है, जिससे उन व्यापारियों को राहत मिलेगा जो पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पंजीकृत दुकानदारों, पटरी दुकानदारों, खोमचा, ठेला चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूरों, पल्लेदारों, रिक्शा चालकों, धोबी, नाई आदि को ₹1000 का भरण-पोषण करने का जो फैसला लिया गया है, उससे निश्चित है कि ऐसे व्यापारी जो लॉकडाउन से पीड़ित हैं, उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल के अलावे चेयरमैन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, महामंत्री सत्यनारायण गोयल, महामंत्री संदीप चौहान, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया व कोषाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता आदि शामिल रहे।