नोएडा सेक्टर 11मे अथॉरिटी के अधिकारियों तथा कार्यकारिणी समिति द्वारा समस्याएँ तथा उनका समाधान कार्यक्रम का आयोजन

 आपकी समस्याएँ और हमारा समाधान। (अंजना भागी )


नोएडा(अमन इंडिया)। सामुदायिक केंद्र सेक्टर 11 नॉएडा,  में नॉएडा अथॉरिटी के अधिकारियों तथा कार्यकारिणी समिति द्वारा समस्याएँ तथा उनका समाधान कार्यक्रम का आयोजन


किया गया इसमें नोएडा अथॉरिटी से  महेंदर प्रकाश, श्यामाप्रसाद, गौरव बंसल, गुरविन्दर सिंह, मक्खन सिंह, जगपाल सिंह, अनिल कुमार शर्मा, एल पी शर्मा, अमित कुमार जी ने सेक्टर के सदस्यों द्वारा अपने सेक्टर की समस्याओं का ब्यौरा लिया। अधिकारियों ने बहुत ही ध्यान से समस्याओं को सुना, नोट किया तथा उनके समाधान का पूरी तरहां से आश्वासन दिया कार्यक्रम का सञ्चालन महासचिव अंजना भागी ने किया कार्यक्रम का समापन स्वछता सर्वोपरि की शपथ के साथ हुआ .