जैन और गुप्ता डॉ पल्लवी शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी

 नोएडा (अमन इंडिया)।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन व प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आदरणीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री महेश शर्मा जी की पुत्री श्रीमती पल्लवी शर्मा से आज सेक्टर 71 कैलाश हॉस्पिटल में मुलाकात की और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी


l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि डॉक्टर पल्लवी शर्मा जिस प्रकार निर्धन व गरीब व्यक्तियों की हॉस्पिटल में सेवा करती है और विशेष प्रकार की छूट देकर उनका इलाज करवाती है उससे आम जनता में डॉक्टरों के प्रति विशेष आदर सम्मान की भावना जागृत हुई है इनके इन कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने आदरणीय डॉ श्रीमती पल्लवी शर्मा को सम्मानित करने का फैसला लिया l आज की मुलाकात में डॉक्टर पल्लवी के साथ डॉ श्रीकांत शर्मा भी शामिल हुए डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने कहा कि हम हर तरीके से गरीब निर्धन तबके का इलाज करने के लिए तैयार हैं l जैन ने आगे बताया कि समाज के अनेक मुद्दों पर डॉ शर्मा से बात हुई l डॉ पल्लवी ने भरोसा दिलाया कि यदि अगर समाज में कहीं भी अन्याय हो रहा है तो हम उसके खिलाफ हैं और उसके विरुद्ध हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे 

सरल एवं हंसमुख स्वभाव की धनी डॉक्टर से मिलकर व्यापार मंडल प्रफुल्लित हो गया lप्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने श्रीमती शर्मा को महिला दिवस पर गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l