समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात



नोएडा (अमन इंडिया)। समाजवादी पार्टी के महानगर नोएडा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सपा के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव मुलाकात की, और उनका स्वास्थ्य का हाल जाना। सपा नेताओं ने 

नेता जी से किसानों, युवाओं , महगाई एवं छात्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर सार्थक चर्चा की,नेता जी ने कहा कि सभी युवा और नेता समाजवाद को आगे बढ़ाओ, सपा नेताओं के सर पर लाल टोपी देखकर नेता जी बहुत खुश भी हुए उन्होंने कहा सपा का अनुशासित सिपाही इस टोपी को ओढ़कर गर्व महसूस करता है।

इस अवसर पर सपा महानगर के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी, सपा से भावी प्रत्याशी मोहम्मद तसलीम समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष साहिल खान ,मुमताज आलम, तनवीर हुसैन उपस्थित रहे।