उद्यमियों से की जा रही जबरन शुल्क वसूली का उद्यमियों की संस्था (एनईए) ने विरोध किया


औद्योगिक सेक्टरों में इकाईयों के बाहर पार्किंग शुल्क वसुलने का विरोध

-एनईए और नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के बीच हुई बैठक

नोएडा (अमन इंडिया) । औद्योगिक इकाईयों के बाहर पार्किंग ठेकेदार द्वारा उद्यमियों से की जा रही जबरन शुल्क वसूली का उद्यमियों की संस्था नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने विरोध किया है।इस मामले को लेकर एनईए और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एक बैठक सेक्टर-6 स्थित नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के कार्यालय में हुई। बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा 1800 मीटर तक की औद्योगिक इकाईयों में उनकी बाउण्ड्री से लगी भूमि को पार्किग व्यवस्था से मुक्त किया गया है। लेकिन पार्किग ठेकेदार द्वारा उद्यमियों से उनकी बाउण्ड्री से लगी भूमि पर वाहन पार्क करने पर जबरन शुल्क लिया जा रहा है जो कि अनुचित है।

उद्यमियों की समस्याएं सुनने के बाद नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबन्धक (ट्रैफिक सेल) एससी मिश्रा ने कहा कि उद्यमियों से औद्योगिक इकाईयों में उनकी बाउण्ड्री से लगी भूमि पर वाहन पार्क करने पर पार्किगं शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस संबध में पार्किग ठेकेदारों को भी पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा कि वे बाउण्ड्री से लगी भूमि पर वाहन पार्क करने पर पार्किग शुल्क न लें। साथ ही श्री मिश्रा ने कहा कि बाउण्ड्री से लगी भूमि से बाहर वाहन पार्क करने पर ठेकेदार द्वारा पार्किग शुल्क लिया जाएगा। बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, उपाध्यक्ष मौ0 इरशाद, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, मीडिया प्रभारी एनईए सुधीर श्रीवास्तव, सचिव पियूष मंगला, राजेन्द्र मोहन जिंदल, सह सचिव राहुल नैययर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, संदीप अग्रवाल, इन्दरपाल खांडपुर, सुनील जैन सहित कई उद्यमी मौजूद उपस्थित रहे।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image