चैयरमेन दानिश सेफी के द्वारा प्रधान नदीम मलिक को दादरी नगर का अल्पसंख्यक का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया


नोएडा(अमन इंडिया)। अल्पसंख्यक विभाग गौतमबुद्धनगर के चैयरमेन दानिश सेफी के द्वारा प्रधान नदीम मलिक को दादरी नगर का अल्पसंख्यक का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया


,इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित महानगर काँग्रेस कमेटी नोएड़ा के अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि कांग्रेस के प्रकोष्ठों को मजबूत करना है आगमी 2022 के चुनाव नजदीक है पार्टी से नए जोड़ा जा रहा है सर पर पंचायत चुनाव है,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है सभी काँग्रेस पदाधिकारियों ने दादरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व विधयाक श्री समीर भाटी के आवास के दादरी आवास पर बैठक विस्तृत चर्चा की,अल्पसंख्यक काँग्रेस के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी ने कहा है कि भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान है महँगाई चर्म सीमा पर पहुँच गई आये दिन उतर प्रदेश में हत्याचार बढ़ता जा रहा है लेकिन भाजपा सरकार मस्त है,सेवादल के महासचिव अशोक शर्मा ने कहा है कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबा रही है लोकतंत्र की हत्या भाजपा हर राज्य में कर रही है,इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी समीर भाटी,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,अल्पसंख्यक काँग्रेस के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी,अल्पसंख्यक गौतमबुद्धनगर के चैयरमेन दानिश सेफी,समाजसेवी इकलाख सेफी,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,सचिव दयाशंकर पाण्डेय,हाजी सवीर खान सहित लोग उपस्थित रहे ।