नोएडा (अमन इंडिया)। लखनऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के 20 वें प्रांतीय त्रैवासिक निर्वाचन एवं व्यापारिक सम्मेलन में नोएडा के नरेश को कुच्छल को कोषाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी
गई है। बता दें कि नरेश कुच्छल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने लखनऊ में प्रतिनिधि मंडल के 102 पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया, जिसमें नोएडा से नरेश कुच्छल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष पर निर्वाचित नरेश कुछल को प्रदेश के पदाधिकारियों ने फूल- माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कोषाध्यक्ष के पद पर अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री कुच्छल ने प्रतिनिधि मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर नरेश कुछल ने कहा कि आज नोएडा सहित देश का खुदरा व्यापार संकट काल की स्थिति से गुजर रहा है। आज ऑनलाइन ट्रेडिंग से खुदरा व्यापार बर्बादी के कागार पर है और उस पर लगातार चोट पहुंचाया जा रहा है। इस ओर सरकार की उदासीनता साफ झलक रही है, जिससे व्यापारी वर्ग चिंतित हैं, क्योंकि उनका परंपरागत व्यापार धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों पर कई तरह के टैक्स थोप दिए गए हैं, जबकि आम बजट में व्यापारियों के हितों को साफ-साफ नकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारी भारी नुकसान की चपेट में आ गए हैं। उन्हें इसका भरपाई करने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा में शीघ्र ही इस बाबत व्यापारियों की एक बैठक बुलाकर आगामी धरना-प्रदर्शन की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
कुच्छल के साथ लखनऊ पहुंचे नोएडा इकाई के चेयरमैन राम अवतार सिंह, महामंत्री दिनेश महावर, महामंत्री संदीप चौहान, महामंत्री सत्यनारायण गोयल, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, संगठन मंत्री सोहन वीर सिंह, उपाध्यक्ष पीयूष चावला सहित अन्य व्यापारियों ने उनके कोषाध्यक्ष बनने पर अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी है।