नोएडा (अमन इंडिया)। नोयडा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आज सैक्टर 29 स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । आज की प्रेस वार्ता में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नोएडा महानगर की कमेटी घोषित की तथा इस अवसर पर
शाहनवाज आलम ने अल्पसंख्यक काँग्रेस विभाग का लक्ष्य गांव गांव अपना अध्यक्ष अभियान की भी घोषणा की। शाहनवाज आलम ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ए.आर. अंतुले की जयंती पर कई डाक्टरों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शाहबुददीन व नोएडा कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन मो0 गुडडू भी मौजूद थे।
सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब मेंआयोजित पत्रकार वार्ता में घोषित कमेटी में सददाम सिददीकी, शिवराज, आसिफ तोमर, अतीक तथा मो. अंजार को वाइस चेयरमैन बनाया गया। महासचिव की जिम्मेदारी परवेज इकबाल, अली मोहम्मद, अमन अली, डा. गुलमोहम्मद, अच्छे मियां, हाजी सगीर, मो. जुबेर, अब्बास रिजवी तथा शाहनवाज को दी गई।
सचिव के पद पर मुकाबरक अली, मुफ्ती खलील, शमशाद कुरैशी, अहमद खान, सादाब, नदीम अहमद, मन्नान मास्टर, मो. जियाहक, मौ. वाहिद, सोनू, उमर जलाल, शमशेर, फिरोज तथा उमर को मनोनीत किया गया। इसके अलावा ईष्ट ब्लॉक में महबूब सूफी, वेस्ट ब्लॉक में कलाम, नार्थ ब्लॉक में आरिफ तथा साउथ ब्लॉक में नेक मोहम्मद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गयी। पत्रकार वार्ता में एआइसीसी दिनेश अवाना, कांग्रेस अल्पसंख्क प्रकोष्ठ के नोएडा महानगर चेयरमैन मो. गुडडू, पश्चिमी उप्र के चेयरमैन लियाकत चौधरी, प्रदेश सचिव शमशेर अब्बासी, जिलाध्यक्ष दानिश सैफी,नोयडा काँग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ललित अवाना, जितेंद्र अम्बावत, पीसीसी सदस्य सतेन्द्र शर्मा, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।