जनपद में चौरी चोरा शताब्दी समारोह का भव्य स्तर पर आयोजन

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  जनपद में चौरी चोरा शताब्दी समारोह का भव्य स्तर पर आयोजन शताब्दी समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद स्मारक स्थल सेक्टर 29 नोएडा में हुआ संपन्न देश के अमर शहीदों को इस कार्यक्रम में याद करते हुए उनकी शहादत को दी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा, जिलाधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सेवानिवृत्त जनरल के के सिंह अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों के द्वारा शहीद स्मारक पर सर्वप्रथम पुष्पांजलि की गई अर्पित अमर शहीदों को किया गया याद स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा इस अवसर पर भव्य रैली का आयोजन करते हुए अमर शहीदों को किया गया याद स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा चौरी चोरा शताब्दी समारोह के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत, देश के अमर शहीदों के द्वारा दी गई कुर्बानी पर विस्तार से डाला गया प्रकाश देश के अमर शहीदों की शहादत से जुड़ी हुई घटनाओं पर विस्तार परक रूप से प्रकाश डालने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आरंभ किए गए चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद गौतम बुद्ध नगर में शहीद स्मारक स्थल सेक्टर 29 नोएडा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी सुहास एल वाई,पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह,



मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सेवानिवृत्त जनरल के के सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों की शहादत पर नमन किया गया। इससे पूर्व स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर भव्य रैली का आयोजन करते हुए देश के अमर शहीदों की शहादत एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह के संबंध में विस्तार परक रूप से चेतना जागरूक की गई। चौरी चोरा शताब्दी समारोह के भव्य अवसर पर आर्मी स्कूल के ऑडिटोरियम में देशभक्ति पर आधारित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा माननीय सांसद, क्षेत्रीय माननीय विधायक पंकज सिंह, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, जनरल के के सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता से जुडी हुई प्रमुख घटनाओं पर विस्तारित रूप से चर्चा करते हुए देश के अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा देश के अमर शहीदों के सपनों को साकार करते हुए देश के विकास को आगे बढ़ाने पर बल दिया गया। यहां पर सेना के अमर शहीद सपूत के पिताश्री जनरल केके सिंह का शाल उढ़ाकर सम्मान भी किया गया। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता से जुड़े हुए एवं अमर शहीदों के बलिदान पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को अमर शहीदों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का दर्शकों को अवलोकन भी कराया गया। इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग, कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत राज विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की अहमं भूमिका रही। कार्यक्रम स्थल पर सूचना विभाग के माध्यम से एलईडी वेन के द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आम नागरिकों को अवलोकित कराया गया। इसके अलावा विकास खंडों एवं अन्य स्थानों पर शहीद स्मारक स्थलों पर भी शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर डीसीपी पुलिस राजेश एस अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्ति गण उपस्थित रहे।